
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। नैनी की एडीए कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड FCI अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव की हत्या ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के मुताबिक हमलावर घर में घुसे, बुजुर्ग अफसर का गला रेत दिया और पत्नी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात के बाद हमलावरों ने कमरों और मेन गेट पर ताला लगाया और फरार हो गए।
पुलिस को सूचना पड़ोसियों से मिली, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस को दोनों शव खून से लथपथ हालत में मिले। अरुण श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि मीना श्रीवास्तव को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कॉलोनी की CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है जिसने काले कपड़े पहन रखे थे और लाल गमछे से चेहरा ढका हुआ था। वह व्यक्ति लंगड़ाकर चल रहा था। पुलिस ने मामले में एक बिजली मिस्त्री और दो नोकरों को हिरासत में लिया है।
हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि अरुण श्रीवास्तव के गर्दन, सिर, कंधे और सीने पर सात से ज्यादा घाव थे। हमलावरों ने सिर पर किसी भारी चीज से भी वार किया। उनकी पत्नी के सिर पर भी गहरी चोट के निशान मिले हैं। मौके की हालत देखकर पुलिस को लूटपाट की नीयत से हत्या की आशंका है। फिलहाल पूरे कॉलोनी की निगरानी बढ़ा दी गई है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना, दोनों ही बुजुर्ग थे और पिछले कुछ समय से अकेले ही इस मकान में रह रहे थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है, जो वारदात की जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज पहुंचे। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है और लोग डरे हुए हैं। प्रयागराज पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए पांच टीमें गठित कर दी हैं। डीसीपी यमुनानगर विवेक ने बताया कि संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है।