
मऊ। मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुरा निवासी एक युवक का शव बापू इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे मिला। युवक घर से सोमवार की रात नाराज होकर निकला था। इधर मंगलवार को उसकी बहन की शादी होनी थी, इसको लेकर पूरा परिवार तैयारियों में जुटा था।
मृतक की पहचान कोपागंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुरा निवासी सत्यप्रकाश चौहान (18) पुत्र राम अवतार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सत्यप्रकाश की बहन की शादी होनी थी, बरात की तैयारियों को लेकर पूरा परिवार जुटा था। इस बीच किसी बात को लेकर युवक नाराज होकर घर से निकल गया। परिवार के सदस्यों ने समझा कि नाराज युवक का गुस्सा शांत होने पर वह थोड़ी देर बाद घर लौट आएगा।
इस बीच मंगलवार की भोर में बापू इंटर कॉलेज के पास टहलने निकले कुछ लोगों ने सत्यप्रकाश को सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा। इसकी पुलिस को सूचना दी। आनन फानन पहुंचे परिजनों ने उसे कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों और छह बहनों में सबसे छोटा था, वह इस साल इंटरमीडिएट पास किया था।
सत्यप्रकाश देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सिर के बल सड़क किनारे आ गिरा। घटना के बाद सड़क किनारे काफी देर तक पड़ा रहे, जिससे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों की नजर उस पर नहीं पड़ी। गंभीर चोट लगने के चलते वह बेहोश हो गया था, जिससे वह मदद के लिए किसी से गुहार तक नहीं लगा सका। कई घंटे तक उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई।
एक युवक के अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की सूचना है, लेकिन इसको लेकर अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
-विजयप्रकाश मौर्य, कोपागंज थाना प्रभारी