
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में गुमानपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपियों में पीड़िता की सहेली का भाई भी शामिल है, जो कि पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया था और साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो भी बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि सात अप्रैल को पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि तीन अप्रैल को फरियादिया की लड़की उसकी सहेली के घर मिलने गई थी। जो कि तीन बाद भी वापस नहीं आई और न उसका कोई सुराग लगा। उसके बाद पुलिस टीम ने नाबालिग को तलाशना शुरू कर दिया था। सात अप्रैल को ही नाबालिग बदहवास मिली, जिससे पुछताछ करने पर सामने आया कि वो अपनी सहेली के घर गई थी। शाम को सहेली का भाई आदिल और अन्ना स्कूटी से पीड़िता को घर छोड़ने के लिए निकले थे। लेकिन उसको दूसरी जगह पर ले गए और गोदाम में ले जाकर बंधक बना दिया। जहां पर आदिल, अन्ना, आनू, अय्यू, शुभम और गोल्डी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया।
मामले की जानकारी और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पाॅक्सो सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमें भी बनाई। उसके बाद पुलिस ने छावनी निवासी आदिल, अनिल पंकज उर्फ अन्ना, सूरज सिंह और प्रदीप कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य बदमाशों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। वहीं, गिरफ्तार हुए आरोपियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है।