
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने पति को ‘मेरठ जैसा कांड’ करने की खुलेआम धमकी दी है. मामला गिरवां थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले जगबंदन पाठक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जगबंदन का कहना है कि उसकी पत्नी किसी और से प्रेम करती है और उसी प्रेमी के नाम का टैटू भी अपने शरीर पर गुदवा चुकी है. जब उसने इस पर एतराज जताया तो पत्नी ने कहा- बीच में आए तो 15 नहीं, तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी.
गिरवां थाना क्षेत्र निवासी जगबंदन पाठक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी उसे आए दिन धमकियां देती है. जगबंदन का आरोप है, पत्नी कहती है जैसे मेरठ में 15 टुकड़े करके कत्ल किया गया, वैसे ही तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी. तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. मैं तुम्हारी बिकी नहीं हूं, जहां मन होगा वहां आऊंगी-जाऊंगी. बीच में आए तो प्रेमी के साथ मिलकर तुम्हारा बुरा हाल कर दूंगी.
जगबंदन का दावा है कि उसकी पत्नी ने घर से गहने और अनाज बेच डाला, अब कहती है कि जमीन बेचकर पैसे दो. मना करने पर जान से मारने की धमकी देती है. उसने कहा, मैं अपने तीन बच्चों और अपनी जान की सुरक्षा के लिए एसपी से गुहार लगाने आया हूं. पति ने यह भी बताया कि पिछले तीन साल से उसकी पत्नी एक व्यक्ति के संपर्क में है, लेकिन इस रिश्ते की जानकारी उसे 6 माह पहले हुई. वह व्यक्ति गांव में फेरी लगाने आता था. वहीं से पत्नी से संपर्क हुआ और अब चुपके-चुपके मुलाकातें होती हैं.
वहीं, मामले में पत्नी से बात की गई तो उसने बताया कि पति जमीन बेचकर जुआ खेलता है. घर में खर्च नहीं देता. तीन बच्चे हैं, खाना खर्चा नहीं देता. सब जुआ खेलकर बर्बाद किए हैं. अब खर्च नहीं मिलेगा, तो मैं बच्चों की परवरिश कैसे करूंगी? ये पैसे नहीं देता, इसलिए मैं इससे परेशान हूं. इसने जो आरोप लगाए हैं वो सब फर्जी हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा गिरवां थाना क्षेत्र का मामला है, शिकायत मिली है. थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है. मामला पारिवारिक है, लेकिन प्रेम-प्रसंग और हिंसा की धमकी के चलते इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.