
बदायूं। बदायूं में एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। उसने आरोप लगाया कि पत्नी मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह टुकड़े करने की धमकी दे रही है। पत्नी के किसी युवक से प्रेम संबंध हैं। दो अप्रैल को वह अचानक घर आ गई और बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की। जमीन नाम करने के लिए उनको धमकाने लगी।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पत्नी करीब सात साल से उससे अलग दिल्ली में किसी युवक के साथ रह रही है। इससे पहले पीड़ित ने पत्नी के नाम करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदकर दी थी। इसमें एक मकान बिसौली और एक मकान दिल्ली में भी खरीदकर दिया।
युवक का आरोप है कि अब उसकी पत्नी पिता के नाम की 27 बीघा जमीन जबरन अपने नाम कराना चाहती है। जमीन नाम न करने पर टुकड़े करने की धमकी दे रही है। दो अप्रैल को सुबह आठ बजे पत्नी व उसके पिता चार पांच लोगों के साथ असलहा लेकर घर पर आ धमके। जमीन नाम करने का दबाव बनाने लगे।
विरोध किया तो युवक व उसके पिता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। शोर-शराबा पर मोहल्ले के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी मौके से चले गए। पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। अब एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के मुताबिक पत्नी की धमकी से वह और उसके पिता दहशत में हैं।