
देहरादून। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर कल छह अप्रैल को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। पर्व पर इस बार रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। शहरभर में रामनवमी पर आयोजन होंगे।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, रामनवमी पर पूजा के लिए सुबह 11:8 बजे से शुभ मुहूर्त शुरू होगा, जो दोपहर 1:39 तक रहेगा। आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि नवमी तिथि की शुरुआत पांच अप्रैल को शाम 7:26 बजे होगी। यह अगले दिन छह अप्रैल को शाम 7:22 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदय तिथि पर छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
भगवान श्रीराम को प्रसन्न और उनकी विशेष कृपा के लिए रामनवमी की तिथि को सबसे शुभ माना गया है। शहरभर के मंदिरों में भी रामनवमी की तैयारी पूरी कर ली गई है।