
कानपुर। कानपुर में अरौल थाना क्षेत्र के सरैयादस्तमखा गांव में सोमवार को सुबह करीब सात बजे नवाब का बेटा फैजान (22) शराब पीने लगा। घर के सदस्यों और पड़ोसियों ने मना किया तो फैजान ने गालीगलौज शुरू कर दी। इस पर लोगों ने उसे पीटने के बाद खड़े कंटेनर के केबिन में बंद कर दिया। नमाज पढ़कर लौटने के बाद उसे केबिन से निकाला, तो हालत गंभीर थी।
उसे शिवराजपुर सीएचसी, फिर बिल्हौर ले गए। बाद में कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अरौल जनार्दन यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम से उन्हें युवक की गला दबाकर हत्या की जानकारी मिली थी। प्राथमिक जांच में पूरा मामला नशेबाजी का निकला। पूछताछ में कई तरह की चर्चाएं सामने आई हैं।
युवक के सिर के पीछे चोट के गंभीर निशान भी मिले हैं। परिजन न तो पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी थे और न ही तहरीर देने के लिए। परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सूत्रों के मुताबिक, पूरी घटना को लेकर दोनों पक्षों में गांव में ही विवाद भी हुआ।