
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा को हिंदू व सनातनी के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी है। कहा, मैं चाहता हूं कि एक बार पूरे उत्तराखंड में इस पर बहस की जाए कि मैं हिंदू हूं या नहीं हूं, मैं सनातनी हूं या नहीं।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा मैंने सनातन और उत्तराखंड की संस्कृति की बढ़ोतरी के लिए कुछ किया या नहीं। लेकिन भाजपा की ओर से झूठे प्रपंच रचे गए। कहा गया कि हरीश रावत सरकार ने जुम्मे की नमाज की छुट्टी कर दी। यदि कहीं कोई सुबूत छुट्टी का है तो दिखाओ। आठ से नौ साल बीत गए, लेकिन कोई भाजपा वाला मुझे वह आदेश नहीं दिखा पाया है।
हरीश ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, वह आदेश भी कहां है, जिसमें मैंने कहा था कि सत्ता में आने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। उत्तराखंड को भी धन्य है जो भाजपा के इतने बड़े झूठ को पचा गए। मुझे इस बात का अफसोस है कि हमेशा सच्चाई के साथ खड़ा रहने वाला उत्तराखंड भाजपा के पाखंड के साथ खड़ा हो रहा है। प्रपंचियों, झूठे व लब्बारों के साथ खड़ा हो रहा है।