
रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में वांछित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आठ आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार, मुर्सलिन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर, मांगेराम पुत्र दिलेराम निवासी करनपुर थाना खानपुर, राव फुरकान पुत्र स्व0 अय्यूब निवासी साबरी मस्जिद के पास रुड़की और ईरफान पुत्र मुस्ताफ निवासी ग्राम हलवाहेड़ी थाना बहादराबाद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से एक राइफल और कारतूस मिले हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। खानपुर से निर्दलीय उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच फरवरी माह में सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद विवाद ने इतना तूल पकड़ा था कि विधायक उमेश कुमार चैंपियन के लंढौरा स्थित महल पर जा पहुंचे थे।
इसके बाद चैंपियन 26 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ रुड़की स्थित विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे थे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। साथ ही समर्थकों से भी मारपीट की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया था। साथ ही चैंपियन और उनके समर्थकों को जेल भेज दिया था।