
देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में मोटर कार्यशाला में हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो गैंगस्टर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपी पिछले साल डकैती में जेल गए थे। हाल ही में वे सब जेल से बाहर आए और देहरादून में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मेहूंवाला माफी नया नगर के रहने वाले राशिद मलिक ने शिकायत की थी कि शिमला बाईपास स्थित उनकी मोटर कार्यशाला में चोरी हो गई है। चोरों ने वहां से नकदी और कुछ सामान चोरी कर लिया था। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की।
इस तरह की घटनाओं में जेल जा चुके आरोपियों का भी सत्यापन किया गया। इसी बीच टीम ने रविवार रात को सहारनपुर के बरगद कॉलोनी के रहने वाले साबजे, खाता खेड़ी स्वराज कॉलोनी निवासी बिलाल और रुड़की के तेलीवाला निवासी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से कार की दो बैटरी और आठ हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों यहां पर मजदूरी ढूंढने के बहाने दुकानों की रैकी करते थे। गैंग का सरगना बिलाल है। तीनों आरोपी पिछले साल सहारनपुर में डकैती के मामले में जेल गए थे। करीब 15 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं। इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से दो आरोपियों पर गैंगस्टर के मुकदमे भी दर्ज हैं।