
पंतनगर। दहेज उत्पीड़न मामले में पैरवी करने जिला कोर्ट आई पत्नी और सास से एक युवक ने गाली गलौज और हाथापाई की। आरोप है कि उसने केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। गणेश गार्डन रुद्रपुर निवासी कुलदीप कौर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व राजपुरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर निवासी हरविंदर सिंह से हुआ था।
हरविंदर और उसके परिजनों ने दहेज उत्पीड़न करते हुए उसे अपने घर से निकाल दिया था। उसने हरविंदर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसका केस रुद्रपुर में विचाराधीन है।
शनिवार दोपहर जब वह अपनी मां के साथ रुद्रपुर परिवार न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने आई थी। इस दौरान पति उसके पास आया और गालियां देते हुए मुकदमा वापस नहीं लेने पर जाने से मारने की धमकी देने लगा। उसने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 व 1090 सहित अपने भाई लवजीत सिंह को भी सूचना दी तो हरविंदर मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।