
कानपुर। कानपुर में अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर में किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की जा रहा है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, कुलदीप (13) बीती शाम जिम जाने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा। गुरुवार को उसका शव लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे पड़ा मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।