
धार। धार जिले में चोर, लुटेरे और बदमाशों के साथ-साथ आवारा गिरोह के लोगों के भी हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण बुधवार रात बाग थाना अंतर्गत डेहरी चौकी के बस स्टैंड पर कुछ युवकों द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर मारपीट की गई। इस दौरान युवक पर चाकू से भी प्राणघातक हमला किया गया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल के माध्यम से वीडियो भी बनाए, जिसमें दिख रहा है कि ग्राम डेहरी बस स्टैंड पर छह से सात व्यक्ति एक अन्य युवक पर हमला करते हुए जमकर मारपीट कर रहे हैं, जिसमें एक युवती भी मारपीट कर रहे युवकों को हटाते दिख रही है। इस दौरान चाकूबाजी में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिख रहा है किस तरह कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाते बेखौफ इन युवकों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पटक-पटक कर पिटाई की गई।
इस घटना ने चंद दिनों पहले ही डेहरी में चौकी प्रभारी और उनकी टीम पर कुछ आरोपियों द्वारा किए गए हमले की याद ताजा कर दी, जिसके बाद पुलिस ने अपना प्रभाव को दिखाने उस समय पुलिस टीम पर हमले के आरोपियों का जुलूस भी निकाला था। लेकिन चंद दिनों बाद ही डेहरी नगर के बस स्टैंड पर चाकूबाजी की खुलेआम घटना और युवक के साथ बेरहमी से मारपीट ने कानून व्यवस्था और पुलिसिया भूमिका पर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऐसे में लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि अपराधियों और चोर लुटेरों के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में इस तरह पुलिस के रहते अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते रहे तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा। वहीं, इस पूरे मामले पर बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि डेहरी में चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हुए हैं। पुलिस को इसकी जानकारी मिली है तथा पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अभी तक पुलिस सहित अन्य लोगों से यह जानकारी नहीं मिल पाई कि इस पूरे विवाद की जड़ आखिर क्या है और खुलेआम मारपीट व चाकूबाजी की घटना आखिर क्यों हुई। वहीं, घटनाक्रम में एक युवती सहित दो युवक व अन्य लोगों के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है।