देहरादून:( मसूरी ) झड़ीपानी रोड पर आज एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में टिहरी जनपद के एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जो कि
कार NO (UK07D8051) से देहरादून की ओर जा रहा था। मसूरी मार्ग के रोड पर पहुँचते ही उसकी कार उपरी सड़क से करीब-करीब उड़ती हुई नीचे दूसरी सड़क पर आकर पलट गई। उसमें सवार घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय मसूरी ले जाया गया ,जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में इस हादसे का कारण कार का ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय नीरज सिंह, निवासी ग्राम थान भवान, क्षेत्र जौनपुर जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई है। पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।