SNOW FALL: रात से ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी, निचले इलाकों में बारिश के साथ शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड
देहरादून। चारों धाम में जमकर बर्फबारी हो रहीं हैं जिससे जिससे उत्तराखंड के निचले इलाकों में शीतलहर चलने से काफी ठंड बढ़ गई है।
रात से ही गंगोत्री-यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी लगातार जारी है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, औली, गोरसों सहित नीति और माणा घाटी के गांवों में भी हिमपात हुआ। वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।
चमोली जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य था। बदरीनाथ धाम तक बदरीनाथ हाईवे को भी खोल दिया गया था। बर्फबारी से निचली चोटियों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों के गांवों में भी बर्फ गिरी।
मौसम विभाग के अनुसार अभी देहरादून सहित पहाड़ी इलाकों में बरसात के साथ-साथ ठंड जारी रहेगी।