
KARNPUR गत दिवस WARD-15 के क्षेत्र वासियों ने पार्षद रवि कुमार ( गोलू) को समाचार के माध्यम से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया था। समाचार प्रकाशित होने के 24 घण्टे के भीतर ही पार्षद गोलू हरकत में आ गए और तामझाम के साथ गलियों में बंद पड़ी सीवर लाइनो को अपने SUPERVISION में दुरस्त करवाने में जुट गए।
बातचीत के दोरान पार्षद ने बताया कि यदि इसी तरह WARD की जनता का सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहे तो वह दिन दूर नहीं जब नगर निकाय के 100 वार्डो में से WARD-15 एक आदर्श वार्ड के रूप में उभर कर सामने आयेगा। उनका कहना है कि एक बार नगर निगम की बोर्ड मीटिंग हो जाय तो मैं अपने किए गए वायदों के अनुसार दिनरात काम कर के क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित करने का प्रयास करूँगा।
पूछने पर उन्होंने बताया कि इस वार्ड में बच्चों के लिए एक स्मार्ट पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही स्वीकृति प्राप्त कर ली जायगी। उनका यह भी मानना है कि क्षेत्र में कहीं भी किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो मैं चौबीसों घण्टे आपके साथ खड़ा हूं।
पढ़ें इससे पूर्व पोस्ट की गयी खबर को, जिसका सीधा-सीधा असर देखने को मिल रहा है-