देहरादून। आज महापौर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने अपने प्रतिद्वंद्वीओ को 79329 मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वही दूसरी ओर KARNPUR WARD-15 पार्षद प्रत्याशी रवि कुमार (गोलू)ने अपने समर्थकों के साथ रात-दिन की जी तोड़ मेहनत के पश्चात अपनी सफलता हासिल कर ही ली।
आज सुबह सवेरे गोलू अपने सहयोगियों के साथ मतगणना स्थल से एक जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए KARNPUR WARD-15 पहुंचे और लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।