बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव डूंगराजाट निवासी एक युवक ने गांव के ही रहने वाले एक अन्य युवक व उसके दो अज्ञात साथियों पर उसके साथ मारपीट कर खेत में बांधकर डालने और आभूषण व नकदी लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक अपनी बहन की शादी का सामान लेने के लिए जहांगीराबाद जा रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है। पीड़ित के चाचा ने एक नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
डूंगरा जाट निवासी मुकेश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि रविवार की सुबह उसका भतीजा दीपक शर्मा अपनी बहन की शादी का सामान बुक करने के लिए जहांगीराबाद के लिए निकला था। तहरीर में दावा किया है कि घर से निकलते समय दीपक के पास कुछ आभूषण सहित 55 हजार रुपये नगदी थी। आरोप है कि रास्ते में ही गांव के ही रहने वाले शिवा व उसके दो अज्ञात नकाबपोश साथियों ने दीपक को पकड़ लिया और पास में ही स्थित ईंख के खेत में खींचकर ले गए। जहां उन्होंने दीपक के हाथ-पैरों को रस्सी से बांधकर, गर्दन व गुप्तांग मोटरसाइकिल के क्लच के तार से बांध दिए और उसके ऊपर पेट्रोल भी छिड़क दिया।
आरोपियों ने दीपक के पास मौजूद आभूषण व नकदी भी छीन ली। मौके से गुजर रहे गांव के ही रहने वाले गगन शर्मा ने दीपक को इस हालत में देखा तो उसने तुरंत उसके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया और दीपक के साथ हुई बर्बरता की वीडियो भी बना लिया। पुलिस ने दीपक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस ने पीड़ित के चाचा की तहरीर में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर के आधार पर शिवा व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। – गिरिजाशंकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अनूपशहर