देहरादून (करनपुर)। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने करनपुर बाजार में जगह-जगह आयोजन कर भंडारे व प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर करनपुर बाजार का दृश्य देखते ही बनता था। चारों तरफ रंग-बिरंगी रोशनी, नाचते-गाते लोग, श्री राम के जयजयकारो से गुंजायमान आसमान, चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल।