कानपुर। कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद की स्कूटी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। स्कूटी स्टार्ट न होने से नाराज होकर आग लगाई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। मामला थाना क्षेत्र के ब्लॉक-1 का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, एुक युवक ने स्कूटी स्टार्ट न होने से गुस्सा होकर गाड़ी को आग लगा दी और भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग बुझा दी, लेकिन तब तक वो पूरी तरह जलकर राख हो गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूटी स्टार्ट ने होने से नाराज होकर युवक ने गाड़ी को आग लगा दी। स्कूटी मालिक की तलाश की जा रही है। गाड़ी की जलने की वजह से नंबर भी पता नहीं चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।