आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने का आरोप लगाया था। केजरीवाल के इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल अपना ‘मानसिक संतुलन’ खो चुके हैं। पुरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब अरविंद केजरीवाल ‘राज्य के आतिथ्य’ में थे, तो उनका ‘मानसिक संतुलन’ बिगड़ गया था। अरविंद केजरीवाल का विजन क्या है – व्यवधान? अरविंद केजरीवाल के पास (दिल्ली में सरकार के रूप में) बहुत कम समय बचा है।’
पुरी ने केजरीवाल की ‘महिला सम्मान योजना’ पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने पंजाब की महिलाओं से जो वादे किए थे, वे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं और वे दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये देने की एक और योजना लेकर आए हैं। रविवार को, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर 15 दिसंबर से नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में – उनका (भाजपा का) ‘ऑपरेशन लोटस’ 15 दिसंबर से चल रहा है। इन 15 दिनों में, उन्होंने 5,000 वोटों को हटाने और 7,500 वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन किया है। अगर आप विधानसभा में कुल मतदाताओं के लगभग 12 प्रतिशत को अपने पक्ष में करने में लगे हैं, तो चुनाव कराने की क्या ज़रूरत है? चुनाव के नाम पर एक तरह का ‘खेल’ चल रहा है।’