कानपुर। कानपुर में महराजपुर, चकेरी पुलिस व सर्विलांस टीम ने बुधवार की देर रात हाईवे पर लूट व चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। शातिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पैर में गोली लगने से पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि मूलरूप से हमीरपुर के राठ निवासी सलमान हाईवे पर लूट व चोरी की वारदातें करता था।
दो माह पूर्व हुई उसके गैंग से हुई मुठभेड़ के दौरान सलमान मौके से भाग निकला था। बुधवार देर रात वह अपने साथी के साथ कुलगांव स्थित एक कार शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहा था। इस दौरान पुलिस और सर्विलांस टीम ने कुलगांव मोड़ के पास दोनों को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख सलमान ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सलमान के पैर में लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसका साथी मौके से भाग निकला। सलमान पर आठ मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर में वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस फरार साथी की तलाश में जुटी है।