मेरठ। मेरठ के दौराला रेलवे स्टेशन पर गृह क्लेश के चलते अपने तीन साल के बेटे के साथ एक महिला शनिवार को आत्महत्या करने पहुंची। सहारनपुर से मेरठ की ओर आ रही ट्रेन के सामने जैसे ही महिला ने कूदने का प्रयास किया, वहां चेकिंग कर रही एंटी रोमियो प्रभारी खुशबू यादव ने अपनी जान पर खेलकर दोनों को बचा लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
दौराला थाने की एंटी रोमियो प्रभारी खुशबू यादव ने बताया कि शनिवार को वह टीम के साथ दौराला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। बताया कि लगभग साढ़े दस बजे सहारनपुर से मेरठ की ओर एक ट्रेन आ रही थी। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक महिला की गतिविधि संदिग्ध देखी। बताया कि जैसे ही ट्रेन नजदीक पहुंचने वाली थी महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ ट्रेक पर कूदने लगी, जिस पर उन्होंने तेजी से दौड़कर दोनों को बचा लिया।
टीम दोनों को अपने साथ थाने ले आई और आत्महत्या करने का कारण पूछा। महिला ने गृह क्लेश के चलते ऐसा कदम उठाने की बात कहीं। पुलिस ने महिला के परिजनों को फोन पर सूचित किया। सूचना पर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने महिला व बच्चे को परिजनों के सुपूर्द कर दिया।