शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में रविवार की रात छुट्टा पशुओं को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसी गांव खिरिया उत्तरी के प्रभावशाली लोगों ने अर्जुनपुर गांव पर हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग की। महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए खेतों में फसलों को उजाड़ दिया।
सोमवार को पुलिस कार्यालय आए अर्जुनपुर के लोगों ने एसपी राजेश एस. को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गायों के अपने खेत से दूर हटाने पर पड़ोसी गांव खिरिया उत्तरी के लोगों के खेत में पहुंच गई। इसे लेकर वह गाली देने लगे। विरोध करने पर बड़ी संख्या में आए लोगों ने गांव पर हमला कर दिया और लोगों से मारपीट शुरू कर दी।
उनके खेतों की फसल भी उजाड़ दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची, लेकिन थाने की पुलिस नहीं पहुंची। सोमवार को सुबह भी थाना पुलिस ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। इसके बाद अर्जुनपुर के ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने एसपी को शिकायती पत्र दिया। एसपी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।