कानपुर। कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने पोर्टल में छेड़छाड़ कर संचालक से धोखाधड़ी की। ग्राहक का नाम बदलकर 50 लाख रुपये के 126 मोबाइल मंगा लिए। पीड़ित ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी समेत पांच के खिलाफ सीसामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांधीनगर सीसामऊ निवासी पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उनकी मोबाइल की दुकान है। उनके यहां दर्शनपुरवा निवासी पंकज सिंह काम करते हैं, जो एक फाइनेंस कंपनी कर्मचारी हैं। आरोप है कि पंकज ने दुकान से अवैध तरीके से फाइनेंस कंपनी के पोर्टल में डिलीवरी आर्डर से छेड़छाड़ ग्राहक का नाम बदल कर डिलीवरी आर्डर किए।
फर्जी कस्टमर बनाकर 50 लाख रुपये 126 मोबाइल सेट आर्डर किए। इसके बदले पंकज सिंह ने अपने खाते में फर्जी ग्राहकों से 32 लाख रुपये लेना स्वीकार किया। इसमें उसके साथ चार-पांच अन्य लोग भी शामिल हैं। उनके पास दुकान के 25 लाख रुपये हैं।
सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पंकज सिंह और चार अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करना, बेईमानी से किसी दस्तावेज या इलेक्ट्रानिक अभिलेख को असली के रूप में उपयोग करने की धारा में रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।