सोनभद्र। ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मारते हुए धरिकार मोहल्ले के एक मकान में घुस गया। ट्रक पर राख लदा था। हादसे में दीवार टूटने से घर में महिला और बाइक सवार दंपती घायल हुए। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया।पुलिस ने भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया।
बुधवार की रात लगभग आठ बजे राख लदा एक ट्रक को चालक चाचा कॉलोनी के आगे ढाल पर खड़ा कर कहीं चला गया। वाहन अचानक बगैर चालक के ही आगे बढ़ने लगा और उसने सामने से आ रहे ट्रक व एक बाइक और एक खड़े ट्रक में धक्का मारकर धरिकार मोहल्ला के एक घर में घुस गया।
इससे घर की दीवार टूट गई। घर के अंदर मौजूद महिला रेखा देवी पत्नी अरविंद घायल हो गई। उधर, बाइक सवार दंपती हिंडाल्को कॉलोनी निवासी हिमांशु पांडेय और अनामिका पांडेय भी घायल हो गए। घर से टकराने के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई। इससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
मोहल्ले के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। हिंडाल्को का फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गया, मगर तब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पा लिया था। पुलिस ने घायलों को हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया और मौके पर लगे जाम को भी समाप्त कराया।