बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड से पूरा देश हैरान है। देखते ही देखते अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 2 साल में 120 तारीखें, कोर्ट के चक्कर, और मानसिक प्रताड़ना ने 34 साल के अतुल को इतना तोड़ दिया कि उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और 1.5 घंटे का वीडियो छोड़ते हुए अपनी जान दे दी। वीडियो और आखिरी नोट में उन्होंने अपने परिवार व बेटे के लिए भी कुछ बाते लिखी हैं। वो अपने चार साल के बेटे के लिए गिफ्ट छोड़ गए हैं।
खबरों की मानें तो सुसाइड नोट और वीडियो में अतुल ने अपने बेटे के लिए एक गिफ्ट का भी जिक्र किया है। अतुल की वीडियो और सुसाइड नोट के मुताबिक उनकी पत्नी ने उन्हें चार साल के बेटे से मिलने भी नहीं दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे के लिए एक गिफ्ट छोड़कर दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। वो चाहते है कि साल 2038 में उनका बेटा गिफ्ट को खोलें, जब वो 18 साल का हो जाएगा। हालांकि इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि अतुल अपने बेटे के लिए क्या छोड़कर गए है।
बता दें कि अतुल ने अपनी वीडियो में बच्चे को उनके माता-पिता के पास सौंपने की बात कही है। बता दें कि साल 2019 में अतुल सुभाष की निकिता सिंघानिया से शादी हुई थी। शादी के कुछ ही टाइम बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ साल बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। सेटलमेंट के तौर पर अतुल की पत्नी ने तीन करोड़ की मांग की। साथ ही शिकायत में ये भी बताया गया है कि चार साल के बेटे से मिलने के लिए उनकी पत्नी ने 30 लाख रुपए की मांग की थी।