मोगा (पंजाब)। पंजाब के मोगा के बाघापुराना में लुटेरों ने दिनदहाड़े एक दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाघापुराना के चुन्नूबाला रोड पर स्थित करियाने की दुकान पर दो नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक के दम पर दुकानदार से पैसे के बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना सोमवार शाम की है। यह सारी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाघापुराना थाना के एसएचओ इंस्पेटर जसविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को 6 बजे के करीब मोगा के चुन्नूबाला रोड पर एक करियाने की दुकान में हुई लूट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हमारे टीम ने मौके पर जाकर दुकानदार से बात की। दुकानदार मदन मोहन ने बताया कि उसकी दुकान पर दो युवक आए थे, जिन्होंने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती दुकान में रखा रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में रुपये और जरूरी कागजात थे। लुटेरे बैग छीनकर फरार हो गए।
दुकान मालिक मदन मोहन के बयान के आधार पर दो अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया गया बाकी सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।