बुलंदशहर। थाना नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा छह की छात्रा शुक्रवार की देर शाम खेत पर शौच करने के लिए गई थी। जहां दो युवकों ने छात्रा को पकड़ कर ईख के खेत में खींच कर ले गए। जहां उनमें से एक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके दोस्त ने घटना की वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
छात्रा उनके चुंगल से छूट कर घर पहुंची। घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता छात्रा के दादा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।