छतरपुर। छतरपुर जिले के धमोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के अस्पताल भेजा और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा गांव की है। शनिवार सुबह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना (55) रोज की तरह स्कूल पहुंचे थे। इसके कुछ देर बाद स्कूल के एक छात्र ने बाथरूम में उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) अमन मिश्रा और ओरछा रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की हत्या से स्कूल और गांव में दहशत फैल गई है। छात्र ने प्रिंसिपल को गोली क्यों मारी अब तक इसकी वजह सामने नहीं आई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी छात्र भी अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।