मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के औराई थानाक्षेत्र के महेश्वारा रिंग बांध रोड पर अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की उम्र करीब 25 से 28 वर्ष बताई जा रही है। शव पर गहरे जख्म और दाहिने हाथ पर ‘मां’ का टैटू बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बांध किनारे शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना के एसएचओ अभिजीत आलेंकर पहुंचे और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड और FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को रात में यहां फेंका गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह शौच के लिए गए लोगों ने शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
एडिशनल एसपी ईस्ट सहरियार अख्तर ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है। शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।