बागपत। मुथूट फाइनेंस से लिए गए लोन की रकम हड़पने के लिए खुद को मृत घोषित करने वाला युवक जिंदा मिला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुथूट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ओमप्रकाश ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि खेकड़ा के रहने वाले सुधीर ने वर्ष 2022 में मुथूट फाइनेंस कंपनी से 35 हजार रुपये का लोन लिया था।
इसके बाद युवक ने 21 किस्त जमा करा दी, लेकिन बाद में तीन किस्त जमा करने में आनाकानी करने लगा। 2024 में सुधीर ने खुद को मृत घोषित करने का ड्रामा रच दिया। सुधीर की पत्नी पूनम ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर फाइनेंस कंपनी में जमा करा दिया। शक होने पर कंपनी की टीम ने जांच की तो सुधीर जिंदा मिला। उन्होंने सबूत जुटाकर पुलिस को सौंपे। पुलिस ने सुधीर और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी सुधीर ने पूछताछ में बताया कि वह एक व्यक्ति के पास नौकरी करता है। कुछ लोगों ने उसे लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत होने पर लोन की पूरी रकम और बीमे की राशि परिवार को दिए जाने के बारे में बताया। लोन की तीन किस्त बाकी रहने पर उसके मन में लालच आ गया। उसने लोन की रकम और बीमे की राशि परिवार को दिलाने के लिए खुद को मृत घोषित कराने का ड्रामा रचा।