मध्य प्रदेश के बैतूल नागपुर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार देर रात लोहे के सरिए से भरा ट्रक अनियंत्रिक होकर सड़क किनारे खड़ी जीप पर पलट गया। जिससे जीप में बैठे दो लोगों की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक बैतूल शहर के ही निवासी बनाए जा रहे।