हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विभाग की उन्नीस टीमों ने एक साथ सड़क पर उतर कर अवैध पार्किंग से संचालित हो रहे वाहनों की जांच की। इस दौरान 56 टैक्सियों को पकड़कर आरटीओ कार्यालय पहुंचाया। विभाग ने विभिन्न अभियोगों में चालान कर वाहनों को छोड़ा। आरटीओ को लगातार निर्धारित जगह की बजाय डग्गामारी कर टैक्सियों के संचालन की शिकायत मिल रही थी। डीएम की जनसुनवाई में भी नैनीताल रोड पर सड़क पर वाहन पार्क किए जाने से होने वाली परेशानी की शिकायत लोगों ने दर्ज कराई थी। इसके पहले केमू और रोडवेज प्रबंधन डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग परिवहन निगम के अधिकारियों से करता रहा है।
आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने संभाग की सभी 19 प्रवर्तन दलों को एक साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। सुबह छह बजे से आठ बजे तक चलाए गए अभियान में जांच दलों ने 56 टैक्सियों को अनधिकृत जगहों पर सवारी बैठाते पकड़ा। सभी टैक्सियों को कार्यालय ले जाकर चालानी कार्रवाई की गई
आरटीओ की कार्रवाई होते ही टैक्सी संचालकों में हड़कंप मच गया। वाहनों को कार्यालय ले जाए जाने की जानकारी मिलने पर यूनियन के संचालक वहीं पहुंच गए। उन्होंने विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। टैक्सी महासंघ के मनोज भट्ट ने बताया कि सड़क पर खड़ी खाली टैक्सी को टीम ने पकड़ लिया। वहीं काठगोदाम टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष प्रशांत नेगी ने कहा कि विभाग की कार्रवाई से चालकों को भयभीत किया जा रहा है। जांच के नाम पर बिना सवारी के वाहन के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। ऐसे में दिनभर आरटीओ कार्यालय में एक ओर विभाग की कार्रवाई होते रही, वहीं दूसरी तरफ बाहर यूनियन अपना विरोध दर्ज करती रही।