मेरठ। परतापुर बाईपास पर दूल्हे का चलती गाड़ी पर चढ़कर चालक को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट तलब की। सोमवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। चालक ने दूल्हे और चार अज्ञात के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
परतापुर बाईपास स्थित डूंगरावली गांव निवासी देवकुमार की बरात शनिवार सुबह गगोल के पास अच्छरोंडा गांव जा रही थी। घुड़चढ़ी के बाद रवाना होने से पहले बरात गांव के बाहरी छोर स्थित मंदिर पर पहुंची। गाड़ी में बैठने से पहले दूल्हा देवकुमार मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान वहां से टाटा ऐस गाड़ी में कपड़ा लेकर चालक गुजरा। आरोप है कि चालक जगपाल ने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला पर झपट्टा मारा, लेकिन माला उसके हाथ नहीं लगी। इसके बाद आरोपी ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में दौड़ा दी थी।
बाइक पर गैस सिलिंडर लेकर जा रहे गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ दूल्हे देवकुमार ने चालक का पीछा किया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा फिल्मी स्टाइल में चलती गाड़ी पर चढ़ गया और खिड़की के रास्ते अंदर घुस गया। इसके बाद चालक ने गाड़ी रोक दी। चालक के गाड़ी से उतरने के बाद दूल्हा फिर खिड़की के रास्ते ही बाहर आया और आरोपी जगपाल निवासी ब्रह्मपुरी की पिटाई कर दी थी। दूल्हे के परिजन भी मौके पर आ गए थे।
हाईवे पर ही चालक से मारपीट की। चालक का कहना था कि गाड़ी से उसका हाथ बाहर निकला हुआ था, जो दूल्हे की माला से टच हो गया था। उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।