दतिया। भारतीय सेना में जवानों ने अधिकारियों पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। दतिया में मीडिया के सामने सेना के जवान हरेंद्र यादव और शंकर सिंह गुर्जर ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि सेना के अधिकारी उनसे निजी कार्य करवाते हैं, जैसे घर की सफाई, कुत्ते टहलाना और पार्टियों में वेटर का काम करना। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाता है और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।
हरेंद्र यादव 2015 से 12 सीएसआर बटालियन जोधपुर में कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के बाद उन्हें जनवरी 2023 में भगोड़ा घोषित कर दिया गया, लेकिन अब तक नौकरी से बर्खास्तगी का कोई आधिकारिक पत्र नहीं दिया गया है। इसी तरह जम्मू के ऊधमपुर में 57 WEU बटालियन में तैनात शंकर सिंह ने कहा कि वह शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और उनकी सुरक्षा को खतरा है।
मीडिया से बातचीत में सेना के जवानों ने बताया कि कई साथी सेना के आला अधिकारियों और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनेताओं को अपनी पीड़ा बता चुके हैं, लेकिन सुनवाई तो नहीं हुई उल्टा नुकसान ही हुआ। हरेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने जवानों के शोषण की शिकायत की तो 7 जनवरी 2023 को भगोड़ा बता दिया। जवानों ने रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री से सेना में जवानों के हो रहे शोषण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है, और न्याय के लिए गुहार लगाई है।