चंदौली। चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के सेमरा डोमरी मार्ग पर स्थित उदित नारायण इंटर कॉलेज के कार्यालय में एक अध्यापक खून से लथपथ मिला। यहां से इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुगलसराय थाना क्षेत्र के सेमरा डूंगरी मार्ग पर स्थित उदित नारायण इंटर कॉलेज रामनगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अशोक पटेल का है। उनका पुत्र रोहित प्रताप सिंह (33) भी इसी विद्यालय में अध्यापक था। शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे घर पर शीतला मंदिर पूजन की तैयारी चल रही थी।
इसी दौरान रोहित घर से स्कूल के लिए निकला। इसके बाद 11:00 बजे के करीब किसी अन्य नंबर से उसके भाई संदीप के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया कि जल्दी से विद्यालय पहुंचो। संदीप ने मैसेज देर शाम को देखा। इधर, रोहित के काफी देर घर से गायब रहने की वजह से परिजन विद्यालय पहुंचे। विद्यालय के कार्यालय में रोहित नीचे गिरा हुआ था और उसके सिर से खून बह रहा था। परिजन आनन-फानन उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मौके पर जांच के लिए चंदौली के एसपी विनय कुमार सिंह और मुगलसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह पहुंचे। एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।