दमोह। दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पुरानी जिला पंचायत कार्यालय के समीप गुरुवार की रात देवी प्रतिमा देखने आए एक युवक पर कुछ लोगों के द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया। चाकू युवक के गुप्तांग पर लगा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें करीब छह युवक दूसरे युवक पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए और घायल अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा।
बता दें, नवरात्र पर्व के चलते पूरे शहर के देवी पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की आकर्षक झांकियां को देखने के लिए जिले भर के ग्रामीण अंचलों से लोग दमोह पहुंच रहे हैं। शहर की सड़कों पर काफी भीड़ इस समय दिखाई दे रही है और इसी भीड़ में एक युवक पर यह चाकू से हमला किया गया।
जानकारी के अनुसार, देहात थाना के इटवा दोपारिया खुर्द निवासी मोहन पिता दरें गौंड गुरुवार रात अपने साथियों के साथ देवी प्रतिमा देखने दमोह आया था। पुरानी जिला पंचायत के समीप जब वह अपने साथियों के साथ खड़ा था। इसी दौरान कुछ युवक उसके पास पहुंचे और विवाद करते हुए एक युवक ने चाकू से हमला किया, जो जांघ में लगा और दूसरा हमला किया तो गुप्तांग में लगा, जिस समय यह चाकूबाजी हो रही थी वहां लोगों की भीड़ लगी थी और कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
इसके बाद हमला करने वाले युवक स्टेशन चौराहे की ओर भाग गए। घायल अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। घायल ने बताया वह किल्लाई नाका की ओर जा रहा था, तभी बस स्टैंड के समीप कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और एक युवक ने चाकू मार दिया। वह हमला करने वाले लोगों को नहीं जानता। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। टीआई आनंद सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।