
शहडोल। शहडोल जिले के झींक बिजुरी के फुलवारी गांव में स्कूल के पास निर्माणाधीन नल जल योजना की पानी की टंकी में डूबने से 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। मासूम टंकी में नहाने के लिए गया था, इस दौरान हादसा हो गया। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
झींक बिजुरी चौकी प्रभारी आरपी वर्मा ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह पिता सुखलाल उम्र 12 वर्ष गांव के स्कूल के पाास बन रही नल जल योजना की पानी की टंकी में भरे पानी में नहा रहा था। इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई है। पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा पुष्पेंद्र तालाब में नहाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन, वह नल जल योजना की टंकी में भरे पानी में नहाने पहुंच गया। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो पिता समेत परिवार के अन्य लोग उसे तलाशते हुए तालाब पर पहुंचे। तालाब के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला कि पुष्पेंद्र यहां आया ही नहीं।
इसके बाद नल जल योजना की निर्माणाधीन पानी की टंकी पर पहुंचे तो वहां गेट में ताला नहीं लगा था। अंदर जाकर देखा तो ठेकेदार ने गड्ढे को मजबूत करने के लिए उसमें करीब 6 फीट तक पानी भर रखा था। उसी में नहाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने शव को टंकी से बाहर निकाला और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी का कहना कि ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है, टंकी का निर्माण चल रहा था और गेट पर ताला नहीं लगा था। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।