असम। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पुलिस ने असम के कार्बी आंगलोंग जिले से आठ करोड़ रुपये की ‘याबा’ गोलियां बरामद की हैं। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरमा ने एक्स पर कहा, ‘कार्बी आंगलोंग में एक नशीले पदार्थ विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान दिलाई पर एक वाहन को रोका गया। जांच करने पर आठ करोड़ रुपये मूल्य की 40 हजार याबा गोलियां जब्त की गईं।
उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ की तस्करी के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है। बता दें, याबा में नशे की लत लगाने वाला मेथामफेटामाइन और कैफीन होता है। मुख्यमंत्री ने राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में असम पुलिस के प्रयासों की भी सराहना की।
कोलकाता के जोरासांको पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी दोपहर में थाने में शिकायत दर्ज कराने गए एक व्यक्ति को समर्थन देने की आड़ में जांच अधिकारी के कमरे में घुस गए। उन्होंने ऑन-ड्यूटी अधिकारियों को धक्का दिया और हंगामा किया। सभी आरोपियों को पुलिस स्टेशन की हवालात में रखा गया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।
झारखंड के लोहरदगा जिले में बुधवार रात करीब नौ बजे कॉन्सटेबल अनंत सिंह मुंडा ने सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की कथित तौर पर इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान ने कहा कि घटना का विवरण इकट्ठा किया जा रहा है। पीड़ित और आरोपी दो अन्य व्यक्तियों के साथ किराये के मकान में रहते थे।
अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शानदार आगाज के साथ ही भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी, जिससे भारतीय टीम के प्रशंसकों में काफी खुशी है। प्रशंसक सुधीर कुमार चौधरी का कहना है कि मुझे खुशी है कि इस विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि 2007 की जीत टीम इंडिया दोबारा दोहराएगी।