आंध्र प्रदेश की हैदराबाद सीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है। हैदराबाद लोकसभा सीट बड़ी मुस्लिम आबादी के साथ तेलंगाना का एक प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का इस सीट पर कई सालों से दबदबा रहा है।
हालांकि, इस बार भारतीय जनता पार्टी ने माधवी लता को मैदान में उतारा था। माधवी सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए जानी जाती हैं। लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा प्रत्याशी माधवी लता को करीब 3 लाख से अधिक वोटों से हरा दिया है। लोकसभा चुनावों के दौरान हैदराबाद में परंपरागत रूप से एआईएमआईएम और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखी गई है।
इस सीट से अपनी पहली महिला उम्मीदवार माधवी को मैदान में उतारकर बीजेपी शहर की राजनीति को बदलने की कोशिश की थी। लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई। इस सीट पर 1952 से 1984 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का और एक बार तेलंगाना प्रजा समिति का कब्जा रहा है। लेकिन साल 1984 से यहां पर एआईएमआईएम का ही सिक्का चलता आया है।
1984 से 2004 तक असदुद्दीन के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी का राज रहा और वह लगातार चुनाव जीतते गए। उसके बाद से इस सीट पर असदुद्दीन का वर्चस्व चल आ रहा है। यही कारण है कि वह यहां से लगातार 4 बार चुनाव जीत चुके हैं।