देहरादून। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मैदान में हमारे आसपास भी कोई नहीं है। कहना है कि सीएम कार्यकाल में कराए कामों का फायदा मिलेगा और किसानों का पूरा समर्थन है।
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, चुनाव मैदान में हमारे (भाजपा) आसपास कोई नजर नहीं आ रहा है।
उन्होंने चुनाव का माहौल भाजपा के पक्ष में होने का दावा किया। कहा, मुस्लिम समाज के लोग भी भाजपा को वोट करेंगे। त्रिवेंद्र का मानना है कि मुख्यमंत्री कार्यकाल में कराए कार्यों का उन्हें चुनाव में बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। त्रिवेंद्र से चुनाव प्रचार और संभावनाओं से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश:-
सवाल : चुनाव प्रचार अब बस अंतिम दौर में है। अपने चुनाव को लेकर आप कितने आश्वस्त हैं?
जवाब : मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं। सबसे बड़ी बात है कि ग्रामीण आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले तमाम किसान संगठनों का मुझे एकतरफा समर्थन मिल रहा है।
सवाल : हरिद्वार लोस सीट जातीय समीकरणों के हिसाब से जटिल मानी जाती है। मुस्लिम व दलित मतदाताओं की यहां बड़ी संख्या है। इन वर्गों को लेकर क्या उम्मीद कर रहे हैं?
जवाब : सामाजिक और जातीय समीकरण हैं, सभी वर्गों के नेता और संगठन के लोग बड़ी संख्या में हमारे साथ हैं। भाजपा का सभी वर्गों में बराबर प्रभाव है। हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है कि सबका साथ, सबका विकास, ये हमारे पक्ष में है। सभी वर्ग हमें सहयोग कर रहे हैं। उम्मीद है कि मुस्लिम समाज भी इस बार भाजपा के साथ आना चाहता है। उसे लगता है कि दूसरे को मतदान कर वह अपना वोट खराब कर रहे हैं।
सवाल : चुनाव में कांग्रेस, बसपा के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी की भी चर्चा है। आप किस प्रत्याशी से मुख्य मुकाबला मान रहे हैं?
जवाब : अभी तक जो स्थिति है, चुनाव मैदान में कोई नजर ही नहीं आ रहा है। भाजपा का संगठन गांव-गांव और बूथों तक है। हमारी एप्रोच सीधे सामान्य मतदाता तक है। 16 तारीख हो गई, वे कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। सामने वालों ने हथियार ही डाल दिए हैं। जिस तरह के बयान आए हैं, उनसे ज्यादा और क्या स्वीकारोक्ति हो सकती है।
सवाल : आपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में ऐसे कौन से काम कराए, जिन्हें देखकर आपको लगता है कि चुनाव में आपको लाभ मिलेगा?
जवाब : मुझे इसका बहुत फायदा मिल रहा है। किसान संगठन जो मेरे साथ हैं, उसकी एक सबसे बड़ी वजह यही है। हमने अपनी सरकार में किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया। इकबालपुर चीनी मिल बंद हो गई थी। उसको 36 करोड़ रुपये ऋण देकर शुरू कराया। खांडसारी नीति बंद हो गई थी, उसे लेकर आए। किसानों के उत्पादों का वेल्यु एडिशन किया। गन्ना किसानों को फसलों के मूल्य का भुगतान होने में बहुत देरी होती थी। मैंने बजटीय प्रावधान कराकर निर्देश दिए थे कि किसान का पसीना सूखने से पहले गन्ना भुगतान हो जाना चाहिए।
उन्हें समय पर भुगतान हो रहा है। किसान सम्मान निधि, खाद में कोई समस्या नहीं। संरक्षित खेती के लिए 50 से 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी है। किसान जब आए, उन्हें मिलने का समय दिया। मैंने जिला व प्रदेश स्तर पर किसान सम्मान कार्यक्रम शुरू कराए। ग्रामीण सड़कों पर बड़ा काम किया। कुंभ में स्थायी कार्य कराए। पुल बनाएं। ऑलवेदर रोड, सड़कें, एलीवेटर रोड और हरिद्वार में रिंग रोड, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज व स्टेडियम बनाए। कुंजाबहादुरपुर के विकास के लिए कई काम किए। अटल आयुष्मान योजना का लाभ हरिद्वार के लोगों को भी मिला।
सवाल : हरीश रावत का कहना है कि लोकसभा चुनाव में 2009 के चुनाव की तरह हवा चल रही है? आपका का क्या कहना है?
जवाब : यह 2009 नहीं 2024 है। जो हवा बहनी थी, बह गई। तब मनमोहन युग था, अब नरेंद्र मोदी युग है। देश के लोग मोदी को फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं।