लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने की खबर से आहत 20 वर्षीय प्रेमिका ने शुक्रवार देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह परिजनों को फंदे से लटकता शव मिला। उधर, रविवार को पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर बेटी को प्रताड़ित करने के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक राहुल की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी, जिसका शुक्रवार को तिलक समारोह था। प्रेमिका ने तिलक समारोह में आकर हंगामा करने के लिए प्रेमी राहुल को चेतावनी दी थी। इसके डर से तिलक वाली रात को राहुल ने प्रेमिका के घर जाकर उससे अपनी जिंदगी से हट जाने को कहा था।
आरोप है कि राहुल ने प्रेमिका पर हमला भी किया था। परिजनों के आने पर प्रेमी राहुल वहां से भाग आया था। युवती के परिजनों ने लोकलाज के भय से युवती को डांट डपटकर घर पर ही रोक लिया था। रात में किसी वक्त नाराज युवती ने घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। उधर, रविवार को जहां प्रेमी राहुल की शादी के लिए बारात गई तो दूसरी तरफ प्रेमिका के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया।
एसओ कौशल किशोर ने बताया कि मृतक युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक राहुल पर लड़की को परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की रविवार को बरात है, इस बात की जानकारी नहीं है। युवती के परिजनों ने शादी रुकवाने जैसी कोई शिकायत नहीं की है।