पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में पुलिस ने विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया। वह पिछले दस साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
22 सितंबर 2014 को देवत नैनीसैनी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि नीरज पांडे नाम के व्यक्ति ने मालदीव में नौकरी लगाने के नाम पर उनके और अन्य साथियों से छह लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 406/420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया। वह वर्ष 2014 से ही फरार चल रहा था। तीन नवंबर 2016 को न्यायालय के आदेश के बाद उसकी संपत्ति की कुर्क की गई थी।
न्यायालय से 31 मई 2017 को मफरुर घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने आरोपी नीरज पांडे की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का इनाम घोषित किया था। एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से नीरज पांडेय (36) निवासी बेलकोट पट्टी उपराड़ा पाठक बेड़ीनाग को दानापुर बाजार जिला पटना बिहार से गिरफ्तार किया। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।