कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली के बलहेपुर गांव में रविवार शाम एक मासूम नलकूप में बनी पानी में डूब गया। जानकारी होने पर परिजन उसे टंकी से बाहर निकाल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
बलहेपुर गांव निवासी कपिल चौहान पुत्र मान सिंह किसानी कर परिवार का गुजारा करते हैं। वह नलकूप में ही परिवार समेत रहते हैं। अतिरिक्त आमदनी के लिए नलकूप पर ही आटा चक्की लगा रखी है। इंजन को ठंडा करने के लिए वहीं पास में सीमेंट की पानी की टंकी बनी हुई है। रविवार शाम उनका तीन वर्षीय पुत्र अनिल वहीं खेल रहा था। इसी बीच वह पानी भरे टंकी में गिर गया।
जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। देर शाम परिजनों ने टंकी में मासूम को तैरता देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजन आनन फानन उसे टंकी से बाहर निकाल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।