ऊधम सिंह नगर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। तकनीकी दिक्कतों के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद दोनों नेताओं का काफिला पुलिस लाइन पहुंचा। यहां से सीएम धामी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी टनकपुर के लिए रवाना हुए। बता दें कि, यहां मंत्री नितिन गडकरी करोड़ों की परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।
बता दें कि, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को टनकपुर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गांधी मैदान में कुमाऊं के लिए 2200 करोड़ से अधिक की आठ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए डीएम के नेतृत्व में दिनभर प्रशासनिक अमला जुटा रहा। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
इन योजनाओं का शिलान्यास होगा (करोड़ रुपये में)
- काठगोदाम से नैनीताल मार्ग का टू-लेन चौड़ीकरण कार्य 33 किमी लंबाई (710)
- कंगारछीना से अल्मोड़ा मार्ग का टू-लेन चौड़ीकरण का कार्य 35 किमी लंबाई (451)
- कांडा से बागेश्वर मार्ग का टू-लेन चौड़ीकरण का कार्य 20 किमी लंबाई (203)
- काशीपुर से रामनगर मार्ग का फोर लेन चौड़ीकरण का कार्य 18 किमी लंबाई (495)
- उडियारी बैंड से कांडा मार्ग का टू-लेन चौड़ीकरण का कार्य 30 किमी लंबाई (349)
- बागेश्वर से सरयू नदी एवं गोमती नदी पर दो पुलाें का सुदृढ़ीकरण का कार्य (5)
- राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कार्य (4)