बरोटीवाला(सोलन)। बरोटीवाला में एक टेंपो चालक ने पैदल चल रहे तीन राहगीरों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में तीनों को झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार बरोटीवाला में यूपी के गोविंद, लालू व संजय पैदल चल रहे थे। जैसे ही वह बिजली बोर्ड के अस्पताल के समीप पहुंचे तो पीछे से एक टेंपो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए। टेंपू चालक मानपुरा निवासी संजीव टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंद और लालू की हालत नाजुक होने पर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। लालू को पीजीआई और गोबिंद को उसके परिजन सेक्टर 32 स्थित अस्पताल में ले गए। लालू की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जबकि गोबिंद की हालत में सुधार है।
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बरोटीवाला पुलिस ने टेंपो चालक संजीव को गिरफ्तार कर टेंपो को सीज कर दिया है। घायलों में एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। घायल संजय की हालत में सुधार होने पर उसे निजी अस्पताल से घर भेज दिया है जबकि लालू की हालत नाजुक है और गोबिंद की हालत में पहले से सुधार बताया गया है। पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है।