कपूरथला (पंजाब)। लोहड़ी से एक दिन पहले भारत आई अमेरिकन सिटीजन महिला की संदिग्ध हालात में मौत पर विवाद गहरा गया है। अब मृतका की मां ने थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को शिकायत देकर बेटी के ससुराल पक्ष पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। डीएसपी सुल्तानपुर लोधी ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सही तथ्यों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को दी शिकायत में निर्मल कौर पत्नी जरनैल सिंह ने बताया कि वह गांव मोखेवाल थाना बिलगा जिला जालंधर की रहने वाली है और अब यूके में रहती है। उसकी बेटी राजदीप कौर की शादी मनजिंदर सिंह निवासी गांव नानो मल्लियां थाना सुल्तानपुर लोधी के साथ नौ साल पहले हुई थी। उसकी लड़की व दामाद अमेरिका में रहते हैं और दोनों का पांच साल का बच्चा भी है, जो अमेरिका में इनके साथ ही रहता है।
निर्मल कौर की शिकायत के अनुसार 19 जनवरी को उसके दामाद मनजिंदर सिंह का उसे फोन आया कि राजदीप कौर बातचीत नहीं कर रही है। इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए हैं। निर्मल कौर ने बताया कि उसकी बेटी राजदीप कौर 12 जनवरी को ससुराल परिवार में एक विवाह समारोह में शरीक होने के लिए अपने बच्चे के साथ भारत आई थी।
उसने आरोप लगाया कि ससुराल परिवार ने मिलीभगत से बेटी को अमेरिका से भारत बुलाया था जबकि ससुराल में कोई विवाह कार्यक्रम नहीं था। उसके दामाद, सास और ससुर ने योजना के तहत मिलीभगत से उसे भारत बुलाया और उसकी बेटी को अस्पताल में दाखिल भी नहीं करवाया। जब उसने बेटी के ससुराल गांव नानो मल्लियां जाकर देखा तो उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी।
जब उसने अपनी बेटी राजदीप के मौत के बारे में पूछा तो ससुराल वाले मौत के बारे में अलग-अलग बातें करने लगे। इससे उन्हें शक हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने अपनी मर्जी से उसकी बेटी का पोस्टमार्टम करवाया है। जिससे वह बिल्कुल सहमत नहीं है। निर्मल कौर ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी का बच्चा, डाक्यूमेंट और बेटी का फोन दिलाया जाए। अब जब पोस्टमार्टम हो चुका है तो ससुराल परिवार को राजदीप कौर का शव न दिया जाए और इनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए।
थाना चौकी मोठांवाल के इंचार्ज एएसआई दविंदरपाल के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि 30 वर्षीय राजदीप कौर अपने बेटे के साथ 12 जनवरी की रात को अपने ससुराल गांव नानो मल्लियां आई थी जहां पर उसके सास-ससुर रहते हैं। ससुराल वालों के अनुसार 19 जनवरी की रात को राजदीप और वे अलग-अलग कमरे में सोए। अगले दिन सुबह चार बजे जब वह गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए उन्होंने राजदीप के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब उन्होंने कमरे में जाकर उसे हिलाया तो उसमें कोई हरकत नहीं हुई।
एएसआई के अनुसार राजदीप कौर अमेरिकन सिटीजन हैं और उसका पति अमेरिका में अस्थायी है। मृतका का सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में तीन डॉक्टरों डॉ. पुनीत कौर, डॉ. जसप्रीत सिंह और डॉ. आशीष सरोज के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया है। मृतका के मायके व ससुराल पक्ष को चौकी बुलाया गया, जहां पर शव सौंपे जाने को लेकर बात होगी।
डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने कहा कि मृतका की मां की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, एसएमओ से रिपोर्ट मिलने के बाद ही खुलासा होगा। मृतका की मां के आरोपों की भी जांच की होगी। राजदीप कौर की यूएस में करोड़ों की इंश्योरेंस पॉलिसी के संदर्भ में उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें भी पता चला है। इस एंगल से भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।