बरेली। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के गांव बमियाना में रिटायर्ड सचिव ब्रह्मपाल सिंह को पांच गोलियां मारी गई थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया के दौरान ही शव को जिला अस्पताल के एक्सरे कक्ष भिजवाया गया। एक्सरे में पता लगा कि दो गोलियां पीठ में, एक गाल, एक सिर व एक माथे पर मारी गई थीं।
इनमें पीठ, माथे व सिर की गोलियां पार हो गई थीं। अधिकतर गोलियां 12 बोर के तमंचे से मारी लग रही थीं, जिनके छर्रे उनके शरीर में फैल चुके थे। दो फायर 315 बोर के भी लग रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मारने वाले उनसे बेहद नफरत करते थे और किसी कीमत पर जिंदा छोड़ना नहीं चाहते थे।
परिजनों ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया था। सोमवार को अंतिम संस्कार के साथ ही चर्चा में कुछ बातें सामने आने लगी हैं। चर्चा है कि ब्रह्मपाल को उनकी ससुराल में जमीन मिली थी। इससे भी कुछ लोगों को परेशानी थी। एक-दो दिन में खुलासा होने के आसार हैं। एसपी देहात मुकेश मिश्रा ने बताया कि टीम गांव व आसपास इलाके में पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी चेक कर रही है।
सहकारी समिति के रिटायर्ड सचिव ब्रह्मपाल सिंह (70) की उनके पैतृक गांव बमियाना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव रविवार रात उनके खेत के पास चकरोड पर मिला था। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई गई है।
मृतक के बेटे शैलेंद्र ने बताया कि पिता ब्रह्मपाल सिंह सहकारी समिति में सचिव के पद से दस साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। वह शहर के सुभाषनगर इलाके की राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। पिता रोज ट्रेन से पैतृक गांव बमियाना आते-जाते थे। रविवार को भी गांव गए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई।