कबीरनगर। संतकबीरनगर जिले में डांडिया कार्यक्रम में फरमाइशी गाने के लिए मारपीट और बवाल के आरोपी प्रधान सहित दो लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में आठ नामजद सहित 10-15 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पांच अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। अब तक कुल सात लोग पकड़े गए हैं। अन्य की तलाश की जा रही है।
23 अक्तूबर की रात शहर के रहने वाले मोनू वर्मा की ओर एचआर इंटर कॉलेज परिसर में डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए थे। कार्यक्रम देखने के लिए लोग जुटे। आरोप है कि घाटमपुर उर्फ घटरमहा गांव के प्रधान प्रतिनिधि केसी पांडेय, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं तेनुहारी के प्रधान धीरज पांडेय, नीरज पांडेय, एकमा के आलोक राय, तितौवा के सचिन यादव, आशीष राय, महुली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी हृदय राय, घाटमपुर के नितिन पांडेय अपने 10-15 साथियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।
उन लोगों ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मन पसंद गाना बजाने के लिए कहा। फरमाइश पूरी नहीं होने पर बैरिकेडिंग तोड़कर जबरन मंच पर चढ़ गए। महिलाओं को अपशब्द कहते हुए बदसलूकी की। कार्यक्रम को बंद कराने लगे। कुछ लोगों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उनसे भिड़ गए।
विवाद की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो मनबढ़ों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। बवाल की जानकारी मिलने पर अन्य थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। लेकिन आरोपी नहीं माने। हंगामा करते हुए बाहर आ गए। इससे कार्यक्रम स्थल से लेकर बाहर तक अफरातफरी मची रही। बाद में एएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम और सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर माहौल को शांत कराया गया।
इस मामले में गोला बाजार चौकी प्रभारी की तहरीर केसी पांडेय, धीरज पांडेय, नीरज पांडेय, आलोक राय, सचिन यादव, आशीष राय, हृदय राय, नीति पांडेय और 10 -15 अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के घटरमहा निवासी कृष्ण चंद पांडेय और तेनुहारी दोयम गांव के प्रधान धीरज पांडेय को दुर्गा मंदिर मगहर तिराहा से गिरफ्तार किया।
दोनों कहीं भागने की कोशिश में लगे थे। तभी सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। आरोपी धीरज पांडेय छात्रसंघ उपाध्यक्ष भी रह चुका है। कृष्ण चंद पांडेय भी प्रधान के प्रतिनिधि हैं। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। प्रधान सहित दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पांच लोग पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अन्य की तलाश की जा रही है।